Jun 25, 2013

कृतज्ञता अच्छी चीजों को कई गुना बढ़ा देती है।

जब कही से भी आपके हाथों में पैसा आए, तो कृतज्ञ हों, चाहें यह पैसा कितना ही कम क्यों न हो। याद रखे, कृतज्ञता अच्छी चीजों को कई गुना बढ़ा देती है।

किसी चीज के लिए पैसे देते समय प्रेम महसूस करे। इससे आप पैसे जाने का अफसोस करने के बजाय खुशी-खुशी पैसे देंगे। इन दोनों भावनाओं के बीच का अंतर बहुत महत्वपूर्ण है, क्योकि यही अथाह धन होने और जीवन भर पैसे के लिए संघर्ष करने के बीच का अंतर है।

धन सिर्फ एक साधन है, जिससे आप जीवन में अपनी प्रिय चीजे पा सकते है। प्रेम की आकर्षण शक्ति के पास आपकी मनचाही चीज आप तक पहुचाने के अनगिनत तरीके है; पैसा उनमे से एक है।
 
 जीवन का सौंदर्य यह है कि जब आप प्रेम को सबसे ऊपर रखते है, तो परिपूर्ण जीवन जीने के लिए जरुरी सारा पैसा खुदबखुद आपके पास आ जाता है।

No comments:

Post a Comment